भाषा की परिभाषा



भाषा की परिभाषा

भारतीय विद्वान >

1, भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने विचार दूसरों पर भली भांति प्रकट कर सकता है
और दूसरों का विचार आप स्पष्टतया समझ सकते हैं ।
- कामताप्रसाद गुरु

2, मनुष्य और मनुष्य के बीच वस्तुओं के विषय में अपनी इच्छा और मति का आदान प्रदान करने केलिए
व्यक्त ध्वनि संकेतों का जो व्यवहार होता है उसे भाषा कहते है ।
- डाॅ. श्याम सुन्दरदास

3, जिन ध्वनि चिह्नों द्वारा मनुष्य परस्पर विचार विनिमय करता है, उनको समष्टि रूप से भाषा कहते हैं ।
- बाबू राम सक्सेना

पाश्चात्य विद्वान >

4, ध्वन्यात्मक शब्दों द्वारा विचारों का प्रकटीकरण ही भाषा है ।
- हेनरी स्वीट

5, भाषा उस स्पष्ट, सीमित तथा सुसंगठित ध्वनि को कहते हैं जो अभिव्यंजना केलिए नियुक्त की जाती है ।
- क्रोचे

6, विचारों की अभिव्यक्ति केलिए जिन व्यक्त एवं स्पष्ट ध्वनि संकेतों का व्यवहार किया जाता है ,
उन्हें भाषा कहते हैं ।
- गार्डिनर





@iamchandruss



Comments