लिपि क्या है ?
भाषा जिस रूप में लिखे जाते हैं उसे लिपि कहते है ।
पंडित कामता प्रसाद गुरु - "लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिह्न मान लिए गए हैं, वे भी वर्ण कहलाते हैं, पर जिस रूप में ये लिखे जाते हैं उसे लिपि कहते हैं ।"
लिपि विकास
चित्र लिपि > प्रतीक लिपि > भावलिपि > ध्वनिलिपि
ध्वनिलिपि- अक्षरात्मक (Syllabic), वर्णनात्मक (Alphabetic)
भारत में प्राचीन समय में तीन लिपियां प्रचलित थीं ।
1. सिन्धु घाटी लिपि
2. खरोष्ठी लिपि
3. ब्राह्मी लिपि
सिंधु घाटी लिपि के प्राचीनतम नमूने हड़प्पा तथा मोहनजोदड़ों में मिले हैं ।
खरोष्ठी दाएं से बाएं लिखी जाती है । इसमें 37 वर्ण (5 स्वर, 11 व्यंजन) होते हैं तथा इसमें संयुक्ताक्षरों का सर्वथा अभाव है ।
ब्राह्मी लिपि की उत्पत्ति को लेकर मुख्यतः दो मत प्रचलित है - पहला यह भारतीय लिपि है और दूसरा यह विदेशी लिपि है ।
@iamchandruss
Comments
Post a Comment