भविष्यत् काल
श्याम पत्र लिखेगा ।
शायद आज शाम को वह आए ।
क्रिया के जिस रूप से आनेवाले काल का बोध हो उसे भविष्यत् काल कहते हैं ।
दो भेद
सामान्य भविष्यत् काल
संभाव्य भविष्यत् काल
1. सामान्य भविष्यत् काल
श्याम पत्र लिखेगा ।
वह आएगा ।
वह चलेगा ।
क्रियाधातु + एगा
क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात होता है कि कार्य भविष्य में हो रहा है, उसे सामान्य भविष्यत् काल कहते हैं ।
2. संभाव्य भविष्यत् काल
श्याम पत्र लिखे ।
वह आए ।
क्रियाधातु + ए
क्रिया के जिस रुप से कार्य के भविष्य में होने की संभावना का बोध हो, उसे संभाव्य भविष्यत् काल कहते हैं ।
@iamchandruss
Comments
Post a Comment