A poem of life

वक्त भी अजीब है
हर वक्त बीते पल का याद दिलाता है
मंजिल भी निराला है
हर वक्त जीत का एहसास दिलाता है
सफर भी लाजवाब है
नई नज़ारों से दिल  बहलाता है
ये जिंदगी भी मजेदार है
हार-जीत का नशा दिलाता है ।

Comments